उरई, दिसम्बर 9 -- कालपी। स्थानीय नगर के मोहल्ला कागजीपुरा के सार्वजनिक स्थान में विवाद करने के मामले में इलाकाई पुलिस ने दो युवकों को पकड़कर शांति भंग के अंतर्गत चालान कर दिया। इस संबंध में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला कागजीपुरा में विवाद की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी के निर्देश पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों मृदुल कुमार और रोहित कुमार निवासीगण मोहल्ला कागजीपुरा कालपी को पड़कर बीएनएस की धारा 170 के अंतर्गत चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...