महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक में एक उत्पाती बन्दर कई दिनों से कस्बे में घूम-घूमकर करीब आधा दर्जन लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया था। इसे नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी के प्रतिनिधि अजय कुमार मद्धेशिया की देखरेख में टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। नगर पंचायत चौक में एक बंदर कहीं से आ गया था। यह पूरे नगर पंचायत में घूम-घूमकर लोगों को काटने लगा। लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे। इसी दौरान नगर पंचायत निवासी अहमद अली किसी काम से बाजार की तरफ जा रहा था कि बंदर ने उसको काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मंगलवार को मैनुद्दीन को बंदर ने काटकर लहूलुहान कर दिया। इसी तरह करीब आधा दर्जन लोगों पर यह उत्पाती बंदर हमला बोल चुका था। बुधवार को नगर वासियों ने चंदा एकत्रित कर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार मद्धेशिय...