पटना, जुलाई 13 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर यह काम जल्द पूरा कराएं। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के संपर्क को सुगम बनाने और आमजन के आवागमन को सहज करने में अहम साबित होगा। इस पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा तथा लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। सीएम ने रविवार को गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान) ताजपुर (समस्तीपुर) पुल का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अथमलगोला प्रखंड के करजान (बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन बाइपास) से कल्याणपुर होते हुए गंगा नदी के तट तक जाकर निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्यों को देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ...