कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता शनिवार को एक बार फिर से लोगों को जाम के झाम का सामना करना पड़ा। बड़ा चौराहा पर आठ मिनट तक वाहन फंसे रहे, क्योंकि इधर-उधर निकलने का रास्ता भी वाहन सवारों को दिख नहीं रहा था। जाम की वजह कचहरी रोड,जेड स्क्वायर के सामने और दूसरी पट्टी में ठेला,ठेलिया के अलावा चेतना तक आधी सड़क घिरी थी। चेतना से व्यायामशाला की जाने वाले रोड पर वनवे होने का असर भी लगा और पूरे चौराहे पर जाम लगा। इसका असर एक मेस्टन रोड, कचहरी रोड औऱ शिवाला को जाने वाले मार्ग पर दिखा, क्योंकि ई-रिक्शा मुहानों का रास्ता रोक खड़े थे। यही समस्या उर्सला औऱ डफरिन अस्पताल गेट औऱ यू टर्न की वजह से आईएमए भवन तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। दिन में 3:50 से 3:58 बजे तक बड़ेचौराहे के बीच वाहन रेंग तक न पाए। दिन में लगभग ढाई बजे नयापुल, खलवा पुल औ...