वाराणसी, नवम्बर 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन से गुजरने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का समय बदला गया है। उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार 4 जनवरी 2026 से बनारस-उधना सुपरफास्ट अब बनारस स्टेशन से सुबह 4.45 बजे प्रस्थान कर कैंट स्टेशन पर 5 बजे आएगी। इसी तरह मंगलवार को एकता नगर से कैंट आने वाली महामना एक्सप्रेस परिवर्तित समय रात 11.20 बजे रवाना हुई। उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर से कन्याकुमारी-बनारस काशी तमिल संगमम् एक्सप्रेस कैंट पर रात 11.20 बजे और बनारस पर रात 11.45 बजे आएगी। उधर, 17 नवम्बर से मुजफ्फरपुर-वलसाड श्रमिक एक्सप्रेस कैंट पर सुबह 5.30 बजे और पहली जनवरी 2026 से बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट कैंट पर सुबह 4.55 बजे आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...