पटना, अगस्त 14 -- उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को बारिश के आसार हैं। वहीं दक्षिण-पूर्व भाग के भी एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में ठनका व बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं गुरुवार को पांच जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक सहरसा में 2.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकतम तापमान में 4.9 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में 1.9 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकि नगर में और सबसे कम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस गया जी व वैशाली में दर्ज किया गया। पटना में आंशिक तौर पर छाए रहेंगे...