मेरठ, जुलाई 8 -- उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ की ओर से उत्तर प्रदेश प्रो लीग पांच अगस्त से नोएडा में खेली जाएगी। जिसमें गांव सदरपुर निवासी वॉलीबॉल खिलाड़ी अभय देशवाल का चयन नोएडा थंडर्स की टीम में हुआ है। ग्रेटर नोएडा के मानसरोवर होटल में टीमों में खिलाड़ियों चयन हुआ। इसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अभय ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग में 8 टीमों में आपस में मुकाबला होगा। अभय का चयन नोएडा थंडर्स की टीम में हुआ है। अभय देशवाल ने इससे पहले राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। अभय के पिता संसपाल उर्फ टीटू गांव में ही किसान हैं। अभय देशवाल के चयन होने से गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है। अभय देशवाल के घर ग्रामीणों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...