सहारनपुर, सितम्बर 19 -- सीएचसी में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने कहा कि दो दशक पहले प्रदेश की स्थिति दयनीय थी लेकिन योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया। विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि परिवार में नारी स्वस्थ रहेगी तभी उसका परिवार भी सशक्त बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर मातृशक्तियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी महिलाओं को भी पखवाड़े के अंतर्गत स्वयं व अपने परिवार की जांच करानी चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ नितिन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत जांच शिविरों के माध्यम से महिलाओं की जांच कर उन्हें स्वस्थ बनाकर सशक्त बनाने का काम किया जाएगा। इस दौरान कपिल डावर, मनमोहन चावला, ...