देवघर, अगस्त 6 -- देवघर, प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में नामजद दो आरोपियों के सत्यापन के लिए यूपी पुलिस की एक टीम मंगलवार को देवघर पहुंची। टीम ने नगर थाना प्रभारी से संपर्क कर मामले की जानकारी साझा की और जांच कार्य में सहयोग मांगा। जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित बेलाबगान और ऊपर बिलासी मोहल्ले में छापेमारी कर दो आरोपियों का सत्यापन करने का प्रयास किया। एक आरोपी का सत्यापन मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे तक पूरा कर लिया गया, जबकि दूसरे आरोपी का सत्यापन खबर लिखे जाने तक लंबित था। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग किया और संबंधित स्थलों तक टीम को पहुंचाया गया। हालांकि उत्तर प्रदेश से आई टीम ने मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह माम...