कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर। स्पेशल खिलाड़ियों की तृतीय यूथ 50 बाल्स क्रिकेट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप-2025 में खेले गए मैच में यूपी ने छत्तीसगढ़ को 87 रन से पराजित किया। भुवनेश्वर स्थित केटी ग्लोबल मैदान पर खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने तीन विकेट पर 119 रन बनाए, जिसमें कानपुर के दिव्यांश साहू ने तीन छक्कों व नौ चौकों की मदद से 64 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम आठ विकेट पर 32 रन ही बना सकी। यह जानकारी 50 बाल्स क्रिकेट एसोसिएशन, उप्र के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...