औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- देव, एक संवाददाता। देव थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर में मंगलवार को बहता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह शव बेढ़नी और धनाव गांव के बीच देखा गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना देव थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकालकर थाना ले आई। शव की पहचान सिमरी गांव निवासी जगनारायण राम (75 वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह रविवार से घर से गायब थे। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेजा गया है। घटना की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...