मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। उत्तरी किला गेट को बंद किए जाने पर मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए। हालांकि बाद में सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पैदल रास्ता छोड़ कर गेट को बंद किए जाने के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश समाप्त हुआ। दरअसल जिला प्रशासन के आदेश पर मंगलवार की सुबह सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षतिग्रस्त हो चुके उत्तरी किला गेट को बैरिकेडिंग कर पूर्ण रूपेण बंद करने के लिए ठेकेदार व मजदूर पहुंचे। यह देख स्थानीय लोग उग्र हो गए और ठेकेदार तथा मजदूरों को गाली गलौज कर वहां से भगा दिया। गंगानगर वार्ड नंबर एक की पार्षद अंशु बाला ने कहा, बीते छ: महिने से उत्तरी किला द्वार क्षतिग्रस्त रहने के कारण प्रशासन ने मार्ग को बांस-बल्ले लगाकर आवागमण पूर्णरूपेण बंद कर दिया था। इसके कारण गंगानगर और लालदरवाजा के ग्रामीणों को 4 किलोम...