हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में गुरुवार को 7 से 15 जनवरी तक चलने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। संरक्षक हुकम सिह कुंवर ने कहा कि मेले को आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने के प्रयास किए जाएंगे। मेले में नए उभरते कालाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आकर्षण झाकियां बनाने पर जोर देते हुए पर्वतीय जनता से अपील की है कि अधिक झांकियां लाने के प्रयास करें। अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ने बताया मेले में 14 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में संस्थापक सदस्य भुवन जोशी, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, सचिव देवेंद्र तौलिया, कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनौली, कार्यकारणी सदस्य बृज मोहन बिष्ट, धर्म सिंह, ललित सिंह, दीपक सुयाल, आनंद स...