बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंगलवार को हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने मेले को आकर्षक एवं भव्य बनाने संबंधी सुझाव दिए। डीएम ने कहा कि इस बार मेले को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग अभी से अपनी कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिया कि मेले की सज्जा के अंतर्गत सभी दुकानों पर एक समान फ्लेक्सी बोर्ड लगाए जाएं तथा सभी स्टॉल एकरूपता में स्थापित किए जाएं। जिलाधिकारी ने नगरपालिका को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, मुख्य स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट, डस्टबिन और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही स्थाई शौचालयों में कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त स्टैंडपोस्ट लगाने, पुलिस विभाग को शांत...