काशीपुर, दिसम्बर 8 -- काशीपुर। उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला समिति की बैठक में 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति मेले की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। सोमवार को चामुंडा मंदिर परिसर में पूरन चंद्र कांडपाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी को मकर संक्रांति मेले का आयोजन चामुंडा मंदिर परिसर में किया जाएगा। मेले में स्थानीय व बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...