रुद्रपुर, दिसम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखण्ड में लगातार गन्ना उत्पादन और रकबा घटता जा रहा है। बढ़ती महंगाई, डीजल के दामों में वृद्धि और खेती से लेकर चीनी मिल तक गन्ना पहुंचाने की बढ़ती लागत ने किसानों की कमर तोड़ दी है। शनिवार को जारी बयान में उपाध्याय ने कहा कि एक एकड़ में गन्ना उत्पादन पर लगभग 83 हजार रुपये का खर्च आ रहा है, जबकि सरकार से मिलने वाली आय के बाद किसानों को मात्र 17 हजार रुपये की ही बचत हो पा रही है। कहा कि गन्ना बकाया भुगतान में देरी, जंगली और पालतू जानवरों से फसल की सुरक्षा पर होने वाला अतिरिक्त खर्च और गन्ना मूल्य में मामूली बढ़ोतरी से किसान बेहद निराश हैं। इसी कारण किसान अब गन्ने की खेती छोड़कर पॉपुलर जैसी वैकल्पिक फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। उन्होंने के...