रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड सीनियर (महिला-पुरुष) एवं सब-जूनियर (बालक-बालिका) वर्ग की सेपक टाकरा टीम चयन के लिए ट्रायल सोमवार दोपहर 3 बजे रुद्रपुर स्थित सेपक टाकरा अकादमी, कल्याणी व्यू में होगा। एसोसिएशन अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में केवल वे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिनका जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद हुआ हो। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और खेल वेश-भूषा साथ लाना अनिवार्य है। चयनित सीनियर टीम 23 से 28 अक्तूबर को गोवा और सब जूनियर टीम नवंबर में झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...