हरिद्वार, अगस्त 22 -- हरिद्वार। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उनका धरना अनिश्चितकालीन है। हम यहां आ गए हैं और यहां से कहीं जाने वाले नहीं है। कहा कि वो बाहर के एक भी किसान को धरने पर नहीं बुलाएंगे। उत्तराखंड राज्य की लड़ाई को उत्तराखंड के लोग ही लड़ेंगे। इसके साथ ही राकेश टिकैत सरकार और प्रशासन पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लाठी और बंदूक की ताकत पर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। यह पूंजीपतियों की सरकार है, इन पूंजीपतियों ने देश की जनता को बहकाकर, एक पॉलिटिकल पार्टी पर कब्जा कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...