मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मानसखंड युवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार शाम कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखंड स्थापना दिवस पर दीप और मोमबत्ती जलाकर उत्तराखंड रजत जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के लोगों द्वारा 2500 दीप व मोमबत्ती जलाकर राज्य आदोलनकारियों व उमर शहीदों को याद किया। इस दौरान वक्ताओं ने उत्तराखंड राज्य बनने की प्रकिया पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे भारत देश के 27वें राज्य उत्तराखंड की स्थापना हुई। कई आंदोलनकारियों की शहदत के बाद एक राज्य मिला। इस मौके पर चंदन मेहरा, गजेंद्र रावत, अमित भंडारी, विनोद रावत, विनोद नेगी, रघुवीर बिष्ट, नरेंद्र रावत, पान सिंह बिष्ट, राजेशवरी रावत, महक मेहरा, सुधीर पांडे, हरीश बोरा, विजयपाल सिंह भंडारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...