देहरादून, सितम्बर 1 -- देहरादून। प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सोमवार को कुल 384 सड़कें बंद रहीं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, इनमें तीन नेशनल हाईवे, 25 राज्य मार्ग, 21 मुख्य जिला मार्ग, आठ अन्य जिला मार्ग और 123 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। बीआरओ और एनएचआईडीसीएल के अधीन दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरुद्ध हैं, जबकि पीएमजीएसवाई के तहत 202 ग्रामीण मार्ग बंद पड़े हैं। सड़कों को खोलने के लिए 735 मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं। पौड़ी में सबसे अधिक 39 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा टिहरी में 31, चमोली में 51, रुद्रप्रयाग में 39, उत्तरकाशी में 70, देहरादून में 48, हरिद्वार में एक, पिथौरागढ़ में 28, चंपावत में तीन, अल्मोड़ा में 38, बागेश्वर में 10, नैनीताल में 25 और यूएस नगर में एक सड़क बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...