देहरादून, जुलाई 18 -- उत्तराखंड के पहाड़ों पर आज फिर बादल मेहरबान होने वाले हैं। अगर आप ट्रेकिंग प्लान कर रहे हैं या घर से निकलने की सोच रहे हैं, तो जरा रुकिए और ये अपडेट पढ़ लीजिए। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश की झड़ी लग सकती है, लेकिन कुछ जगहों पर ये झमाझम हो सकती है। आइए जानते हैं कि आज का दिन कैसा गुजरेगा, और मॉनसून का क्या अपडेट है।मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग ने कहा है कि आज उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा, लेकिन कुछ जिलों में ये तीव्र रूप ले सकती है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे इलाकों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जहां आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारों की संभावना है। राज्य के बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश के दौर देखने को मिल सकते...