कोटद्वार, जनवरी 31 -- उत्तराखंड के कोटद्वार में मुस्लिम समुदाय के एक दुकानदार की दुकान के नाम को लेकर शुरू हुआ विवाद, एक बड़े बवाल में तब्दील होता नजर आ रहा है। हिंदू सगंठन के कार्यकर्ताओं ने कुछ वक्त पहले उसकी दुकान के नाम पर आपत्ति जताते हुए उससे नाम बदलने को कहा था, लेकिन जब उसने नाम नहीं बदला तो शुक्रवार को वे वहां एकबार फिर पहुंचे और उससे नाम हटाने को कहा। हालांकि इसी बीच वहां पर दीपक और विजय रावत नाम के दो हिंदू युवक पहुंच गए और उन्होंने मु्स्लिम दुकानदार बाप-बेटों का बचाव करते हुए हिंदू संगठन के लोगों को वहां भगा दिया था। इसके बाद शनिवार को सैकड़ों की तादाद में हिंदू संगठन के युवा दीपक और विजय को सबक सिखाने के लिए कोटद्वार पहुंच गए, हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए उन युवकों को वहां से खदेड़ दिया। लेकिन इस पूरी घटना के बीच दीपक ...