हल्द्वानी, अक्टूबर 23 -- अंडे की बढ़ती कीमतों से स्कूलों में अतिरिक्त पोषण पर पड़ा असर 01 से कक्षा आठ तक के छात्रों को स्कूल में दिया जाता है एमडीएम प्रमोद डालाकोटी हल्द्वानी। उत्तराखंड के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों को मिलने वाला अतिरिक्त पोषण प्रभावित हो रहा है। अंडे की बढ़ती कीमतों ने स्कूल प्रबंधन के सामने संकट खड़ा कर दिया है। योजना के तहत प्रति छात्र पांच रुपये प्रति अंडे का बजट मिलता है। लेकिन मौजूदा वक्त में कीमत सात से आठ रुपये प्रति अंडा हो गई है। ऐसे में बच्चों को मिड-डे-मील में अंडा खिलाना मुश्किल हो गया है। इसके चलते कई स्कूलों ने हफ्ते में एक दिन दिए जाने वाले अंडे को मेन्यू से हटा दिया है। फल और लड्डू दे रहे मध्यान्ह भोजन योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी शारीरिक और मान...