देहरादून, नवम्बर 10 -- देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने प्रदेश में धड़ल्ले से जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा की सरकार के कुछ अधिकारी इसमें शामिल हैं। सोमवार को उत्तराखंड प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेशभर के मामले उठाए। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि हजारों हेक्टेयर वन और राजस्व विभाग की जमीन उत्तराखंड में कब्जाई गई है। इसमें पूर्व में भी मामले दर्ज है। पार्टी ने कहा कि इन मामलों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...