देहरादून, नवम्बर 27 -- उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में गुलदार और भालू के हमलों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। टिहरी के स्वाडी, चाह गडोलिया के पास भालू के हमले में घायल एक संस्था के कर्मचारी की हायर सेंटर ले जाने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमले के बाद सदमे में उसे अटैक पड़ गया। मृतक मूल रूप से चमोली का रहने वाला था। उधर रुद्रप्रयाग में एक युवक को भालू ने घायल कर दिया, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं पौड़ी गुलदार के हमलों से गुस्साए लोगों ने पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर करीब एक घंटा जाम लगाया। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों के खौफ को देखते हुए भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली दौड़ लगाई और केंद्र सरकार से मदद मांगी है। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत...