हरदोई, अगस्त 7 -- हरदोई। एडीएम प्रियंका सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में हो रही बारिश के कारण हरिद्वार भीमगौड़ा बैराज से 3.24 लाख 919 क्यूसेक, नरौरा बैराज से 1 लाख 15 हजार 180 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अन्य बैराजों से भी अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। इससे गंगा, रामगंगा, गर्रा व गोमती नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। इसलिए सतर्क रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...