देहरादून, मई 12 -- उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में नशाबंदी लागू करने की मांग की है। दल ने कहा कि उत्तराखंड को तत्काल ड्राइ स्टेट घोषित किया जाए। ऐसा नहीं करने पर नशाबंदी आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल संपूर्ण प्रदेश में नशाबंदी लागू करने का पक्षधर है। हम केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वह प्रदेश में तत्काल प्रभाव से शराबबंदी/ नशाबंदी लागू कर दे। उन्होंने कहा कि दल जल्दी ही इसे लेकर आंदोलन करेगा। पहले चरण में जागरूकता रैलियां, चेतावनी रैलिया निकाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि देहरादून की गलियों में नशे का कारोबार चरम पर पहुंच गया है, जिस कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा कि दल 15...