देहरादून, जुलाई 29 -- शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन का नतीजा है कि उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक डिजिटल इंफ्रास्ट्राक्चर का तेजी से विस्तार हुआ है। साथ ही शिक्षा के सभी स्तरों पर उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। राज्य सरकार का फोकस प्रदेश में कौशल आधारित शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि प्रदेश का युवा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सशक्त भूमिका निभा सके। भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम, 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि एनईपी-2020 की अनुशंसा के अनुरूप सरकार राज्य में उच्च स्तरीय शैक्षणिक वातावरण विकसित करने में जुटी है। उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया। प्री-प्राइमरी स...