देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। उत्तराखंड महिला मंच शनिवार को अपना स्थापना दिवस शहीद स्मारक कचहरी परिसर में मनाएगा। जिसमें जनमुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बड़ी संख्या में महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर ड्रग्स व नशे के बढ़ते खतरे, पर्यावरण विनाश और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करेंगे। राज्य गठन के 25 वर्षों बाद भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं होने, पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन, कृषि भूमि की बिक्री, भू-माफियाओं और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों पर गंभीर चर्चा होगी। देहरादून में बन रही एलिवेटेड रोड परियोजना को पर्यावरण के लिए विनाशकारी बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग भी की जायेगी। साथ ही बढ़ती महिला असुरक्षा, हिंसा, अपराध और अपसंस्कृति पर भ...