बागेश्वर, मई 3 -- बागेश्वर, संवाददाता उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की राज्य स्तरीय श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के सम्मान में शनिवार को जिला कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में हाईस्कूल के 27 और इंटरमीडिएट के 6 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित बच्चों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरे जनपद का नाम रोशन हुआ है। भटगांई ने मेधावी विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया, उनकी जिज्ञासाओं भरे प्रश्नों के धैर्यपूर्वक उत्तर दिए और उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। बच्चों को प्...