रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड की पेंचक सिलाट टीम 13वीं सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए गुरुवार को लखनऊ रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता 9 से 13 मई तक केडी सिंह बाबू इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लखनऊ में आयोजित की जा रही है। टीम को रवाना करते हुए पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के महासचिव बबलू दिवाकर ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ी लंबे समय से इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए थे। टीम में ऊधमसिंह नगर, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और हरिद्वार जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...