हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से 8 से 11 सितंबर तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 14वीं नेशनल वोविनाम चैंपियनशिप आयोजित की गई। वोविनाम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनोद लखेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण सहित 27 पदक हासिल कर ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। महासचिव लखेरा ने बताया कि बालिकाओं में करुणा, अपराजिता, तनिष्का, पलक, गायत्री, प्रेरणा, दीपिका, सानिया ने स्वर्ण, सुनंदा, कृतिका एवं कुमकुम ने रजत पदक जीता। बालक वर्ग में मोहित, आर्यन, तरुण, अभ्युदय, हर्षित, सिद्धार्थ, मोहित, निहाल ने स्वर्ण व हिमांशु, कार्तिकेय, विवान ने रजत और कृष्ण, अजय, मानस, अभिराज, सिद्धार्थ, आयुष ने कांस्य पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...