देहरादून, नवम्बर 26 -- अखिल भारतीय गुजरात एनसीसी ट्रैक कैंप में उत्तराखंड निदेशालय ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र विजेता का खिताब अपने नाम किया। 17 से 24 नवंबर तक राजपीपला, गुजरात में आयोजित इस ट्रैक कैंप में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान सहित पांच निदेशालयों ने भाग लिया। पूरे कैंप के दौरान उत्तराखंड का दबदबा बना रहा और प्रतिभागियों ने हर प्रमुख प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर निर्णायकों को प्रभावित किया। उत्तराखंड निदेशालय की टीम एनओ डा. दिवेश सिंह के नेतृत्व में ट्रैक कैंप में शामिल हुई। डा. सिंह की रणनीति, अनुशासन और नेतृत्व ने टीम को हर मोर्चे पर मजबूत बनाए रखा। वहीं डीबीएस पीजी कालेज के कैडेट लोकेश साहनी ने कैडेट दल का नेतृत्व करते हुए खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइन क्षेत्र प्रतियोगिता और वाद-विवाद जैसे आयोज...