देहरादून, नवम्बर 29 -- हरिद्वार। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पत्रकार वार्ता कर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को बहुत लाभ मिल रहा है। प्रदेश सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र नहीं रहा बल्कि आधुनिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजनाएं लाभप्रद हो रही हैं। केदारनाथ बद्रीनाथ मास्टर प्लान, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना, सॉन्ग जमरानी बांध परियोजनाएं, जल जीवन मिशन, किसानों, युवाओं के लिए योजनाएं आदि जनहित पर कार्य हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...