पीलीभीत, दिसम्बर 6 -- पूरनपुर। फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा होने के बाद इससे जुड़ी अभी कई परतें खुलने बाकी है। पुलिस उस पर छानबीन कर रही है। फर्जी कॉल सेंटर के तार उत्तराखंड तक जुड़े हुए हैं। कईयों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है जिसमें बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। गुरुवार को थाना घुंघचाई पुलिस ने गेमिंग एप के जरिए फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था।गिरोह के सरगना अमृतपाल गेमिंग एप के जरिए लोगों को गेम खेलने के लिए प्रेरित करता था उसके बाद उनके बैंक खातों की जानकारी कर रकम साफ कर देता था। रुपए खातों में डलवाने के बाद जनसेवा केंद्र से निकाल लिए जाते थे। फर्जी सिम के जरिए चल रहे इस कॉल सेंटर के सरगना अमृतपाल सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी हरीपुर ता. अजीतपुर बिल्हा, धर्मेंद्र कुमार पुत्र छंगे लाल निवासी ग...