हल्द्वानी, जून 4 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) संग्रह में एक बार फिर से पिछड़ गया है। राज्य में वर्ष 2024 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वर्ष 2024 में मई माह में राज्य का जीएसटी कलेक्शन 1837 करोड़ था, जो मई 2025 में घटकर 1605 करोड़ रह गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष के मुकाबले जीएसटी संग्रह 232 करोड़ रुपये कम हुआ है। जीएसटी नेटवर्क की ओर से जारी मई 2025 की जीएसटी संग्रह रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों में जीएसटी कलेक्शन में 17 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में यह वृद्धि अपेक्षाकृत कम रही है। इनमें करीब 6 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं मध्य प्रदेश, हरियाणा, पं...