भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का मंगलवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले के रिजल्ट से यह स्पष्ट है कि सबसे ज्यादा गोल्ड और सिल्वर मेडल उत्तराखंड की झोली में जाएगा। इसके बाद तमिलनाडु का स्थान है। दरअसल, बालक सिंगल में उत्तराखंड के ही दो खिलाड़ी गोल्ड-सिल्वर के लिए आमने-सामने होंगे। जबकि बालिका डबल्स में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तराखंड की गायत्री रावत व मनसा रावत की जोड़ी तमिलनाडु की खिलाड़ियों से भिड़ेंगी। इन दोनों में ही गोल्ड-सिल्वर का फैसला होगा। सुबह 9.00 बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा। आज खेले जाएंगे ये फाइनल मैच बालक सिंगल में अंश नेगी (उत्तराखंड) बनाम निश्चल चंद (उत्तराखंड) बालिका सिंगल तनु चंद्र (उत्तराखंड) ब...