हरिद्वार, मार्च 30 -- शांभवी धाम के पीठाधीश्वर और काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने हिंदू नववर्ष के अवसर पर रविवार को विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने उत्तराखंड को देव भूमि घोषित करने, हिमालय को देवालय बनाने, भारत को हिंदुराष्ट्र बनाने समेत तीन संकल्प लिए गए। स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उत्तराखंड एक देव भूमि है। सदियों से लोग इस बात को जानते है। हिमालय ऋषियों के रहने व उनके साधना, ध्यान और शोध का स्थान है। इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि कानून बनाकर उत्तराखंड को देवभूमि घोषित किया जाए। स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा देव स्थान है जहां चारधाम और अनेक मठ मंदिर स्थापित है। इसलिए इनके संरक्षण के लिए उत्तराखंड को सरकार देवालय घोषित करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...