कानपुर, जुलाई 20 -- कानपुर। गुरुद्वारा बाबा नाम देव जी समिति के सेवादार रजत सिंह तलवार, अमरजीत सिंह और साथ में उत्तर प्रदेश से आए सिख प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी (सेनि) से राजभवन लखनऊ में भेंट की। उनसे गुरु तेग बहादुरजी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की। सिख प्रतिनिधिमंडल से राज्यपाल ने मानवता के लिए बलिदान, धर्म की रक्षा, सेवा, नाम सिमरन, और सच्चे जीवन मूल्यों के अभियान के वह साथी और सेवादार बनने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि नाम जपो, किरत करो, वंड छको जैसे संदेशों पर विशाल डिजिटल अभियान चलाया जाएगा जो सिख धर्म की मानवतावादी सोच को पूरी दुनिया में उजागर करेगा। जेवर एयरपोर्ट का नाम हिंद की चादर श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के नाम रखने के लिए ज्ञापन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल मे...