पीलीभीत, जून 9 -- पीलीभीत,संवाददाता। दोस्त के साथ पीलीभीत आए युवक से मारपीट करके उसका मोबाइल लूट लिया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर पर कड़ा मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के शक्ति फार्म नंबर पांच निवासी अंकितशील पुत्र सुकुमारशील ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 31 मई को वह अपने साथी मिथिलेश चक्रवर्ती के साथ पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलगवां में आए थे। उनके साथी विमलेश किसी से मिलने के लिए गांव में अंदर चला गया। वह बाहर गाड़ी पर खड़ा हुआ था। इस दौरान दो युवक वहां आए। उक्त दोनों युवकों ने उसके स...