रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 28 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार विकलांग है। अभी भी पूरी सरकार अधूरी है। चार साल में भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है और न ही अब कोई उम्मीद लग रही है। सरकार भगवान भरोसे चल रही है और सरकार ने राज्य को भी भगवान भरोसे छोड़ दिया है। रुद्रप्रयाग में ज्वाल्पा पैलेस में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार क्यूं नहीं कर रही है। या तो उनके पास योग्य लोग नहीं है या कोई और कारण है। अधूरे मंत्रीमंडल से चार साल निकल गए और अभी कोई भी दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए यह सरकार दिव्यांग सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा में एक नियम है। जहां लोगों की मौत हुई है वहां एक समय बाद पुष्ट जानकारी ...