देहरादून, जुलाई 14 -- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों का खर्च हर साल बढ़ रहा है, लेकिन उसके सापेक्ष छात्र संख्या और गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। राज्य में शैक्षिक स्थिति की यह चिंताजनक तस्वीर खुद शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि हर साल 40 फीसदी खर्च बढ़ाने के बावजूद करीब 60 हजार बच्चे स्कूलों से कम हो गए हैं। शिक्षा विभाग ने प्रदेश में विद्यालयों, छात्र संख्या और क्लस्टर स्कूलों के निर्माण को लेकर 31 पेज की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। विभाग ने 11 जुलाई को यह रिपोर्ट मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन को सौंपी। इस रिपोर्ट में सरकारी शिक्षा की स्याह हकीकत सामने आई है। यह भी पढ़ें- देहरादून समेत 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कब तक रहेगा ऐसा मौसम? यह भी पढ़ें- हरिद्वार में कांवड़ियों ने पुलिस प...