देहरादून, मई 7 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय युवा फेस्टिबल में बुधवार को महशूर रैपर अर्पण कुमार चंदेल यानी किंग की आवाज का जादू चला। देर रात तक उनकी प्रस्तुति ने युवाओं को जमकर नचाया। किंग की आवाज सुनने के लिए विवि के छात्र छात्राएं दोपहर से ही विवि परिसर में जाम होने लगे थे। जैसे जैसे शाम होती गई तो भीड़ बढ़ती गई। हल्का अंधेरा होने के साथ ही किंग ने स्टेज पर धमाकेदार एंट्री की। किंग ने जैसे ही 'मान मेरी जान शुरू किया तो छात्र बल्लियां उछालने लगे। इसी के साथ 'तू आके देख ले और 'उप्स गानों पर पुरा कैम्पस झूम उठा। उन्होंने 'गुमशुदा के साथ अपने ब्लाकबस्टर एल्बम से भी कुछ गाने गाये। विवि के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने कहा कि उत्तरांचल विश्वविद्यालय के वार्षिक फेस्ट छात्रों को जहां एक ओर अपना टैलेंट दिखाने का अवसर देता है। वहीं दूसरी ओर युवाओं की मा...