समस्तीपुर, फरवरी 4 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर के पुरानी गुदरी मुहल्ले के महावीर चौक से डॉ. दिनेश राय का क्लिनिक होते उत्तरवारी पोखरा की जर्जर रोड की पीसीसी ढलाई का मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस रोड के किनारे बीते माह बने आरसीसी नाले को भी देखा। स्थानीय लोगों को उन्होंने बताया कि अगले माह से उत्तरवारी पोखरा की तल से सफाई और उसके बीच रंगीन फव्वारा लगाने का कार्य होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के संकल्प के तहत मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत चयनित 98 लाख की लागत से इस योजना को कार्यान्वित करने की निविदा प्रक्रिया शुरू होने की प्रक्रिया में है। मेयर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि चयनित योजना के तहत इस ऐतिहासिक पोखरा के पश्चिम और उत्तर के अतिरिक्त पूर्वी छोर के भी...