बेगुसराय, सितम्बर 19 -- भगवानपुर। प्रखंड के प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा संपन्न हो गई।प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रखंड के 15 सीआरसी में शुक्रवार से शुरू हो गई, जो 26 सितंबर तक होगी। 27 सितंबर को सभी विद्यालयों में एक साथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य कार्य दिवस में हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को मोबाइल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। मूल्यांकन केंद्र का मुख्य गेट सुबह 10:15 बजे बंद कर दिया जाएगा और शाम 4 बजे कार्य समाप्ति के बाद ही खोला जाएगा। परीक्षक लाल कलम से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे। प्रधान शिक्षक हरे कलम का इस्तेमाल करेंगे। मूल्यांकन के दौरान अन्य सभी स्कूल खुले रहेंगे व सभी कक्षा भी...