उत्तरकाशी, दिसम्बर 15 -- युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से जनपद उत्तरकाशी में खेल महाकुंभ का आयोजन 20 दिसंबर से किया जाएगा। इस वर्ष खेल महाकुंभ का आयोजन तीन स्तरोंन्याय पंचायत, विधानसभा और संसदीय क्षेत्र स्तर पर किया जाएगा। न्याय पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि खेलकूद प्रतियोगिता, विधानसभा स्तर पर विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी तथा संसदीय क्षेत्र स्तर पर सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं 20 दिसंबर से प्रारंभ होंगी, जबकि विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताएं 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को ...