उत्तरकाशी, जून 15 -- रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने जिले में अधिकांश जगहों पर जमकर बारिश हुई। जिला मुख्यालय में सुबह ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। कुछ घंटों तक हुई बारिश के बाद बढ़ती गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्रों में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद तेज गर्जना के साथ दोपहर एक दो बजे तक जमकर बारिश का सिलसिला चला। जिस कारण वातावरण में मौजूद धूल धक्कड़ और धुंए इत्यादि से लोगों को राहत मिली। पिछले कई दिनों से महसूस की जा रही भीषण गर्मी से भी राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...