उत्तरकाशी, जुलाई 27 -- डुंडा ब्लॉक के बंदरकोट के पास रानौगाड़ पार करते हुए एक व्यक्ति नदी में बह गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को रतूड़ीसैरा पुल के समीप सुरेश दास पुत्र उज्जल दास, उम्र करीब 43 वर्ष, निवासी-ग्राम अठाली, पट्टी बाड़ागाडी, तहसील भटवाड़ी नदी में गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में बह गया। एसडीआरएफ एवं राजस्व विभाग की टीम खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...