उत्तरकाशी, दिसम्बर 14 -- जिले में शीतकाल की दस्तक के बावजूद जंगलों में आग लगने की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। डुंडा और मुखेम रेंज के जंगल पिछले दो दिनों से आग की चपेट में हैं, जिससे कई हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख हो गया है। आग के कारण जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में धुंध छाई हुई है। बताया जा रहा है कि गत गुरुवार को डुंडा रेंज के धनारी क्षेत्र स्थित फोल्ड, चकोन, भाटगांव और डांडा मांजफ के जंगलों में आग लग गई थी, जिससे कई हेक्टेयर जंगल जलकर नष्ट हो गए। सूचना मिलने के बाद नजदीकी क्षेत्रों में तैनात वन कर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन ऊपरी जंगलों में आग अभी भी पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी। यहाँ पेड़ों की जड़ों तक रविवार तक आग सुलगती रही। आग के चलते जिला मुख्यालय सहित डुंडा और धनारी क्षेत्रों में धुंध छाई हुई है। वन कर्मियों ...