रामनगर, अगस्त 6 -- रामनगर। तहसील परिसर रामनगर में दस्तावेज लेखक, अरायजनवीज व स्टाम्प विक्रेता समिति और अधिवक्ताओं ने एक शोक सभा की। शोक सभा में उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से हुई भीषण त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दुखद घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताई गई। लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और दुख की घड़ी में उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर अधिवक्ता राजपाल रावत, विक्रम सिंह नेगी, अजय गोयल, रईस आलम, पंकज कुमार, कुद्दुस अहमद, फईम चौधरी, संजय, ओमप्रकाश सुयाल, लीलाधर जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...